आंगनवाडी कार्यकत्री यूनियन ने मुख्य सेविका की नियुक्ति को लेकर दिया ज्ञापन
आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सेविका कर्मचारी यूनियन ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर मसूरी सेक्टर में सुपरवाइजर की नियुक्ति की मांग की। कार्यकत्रियों को देहरादून से सामान लाने में कठिनाई हो रही...

आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सेविका कर्मचारी यूनियन उत्तराखंड मसूरी सेक्टर ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर मांग की कि मसूरी सेक्टर में सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाय ताकि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को देहरादून से सामान लाने, विभागीय कार्यकरने व अन्य खर्चों से राहत मिल सके। ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को अपने कार्य के साथ विभागीय कार्य करने पड़ते हैं, जिसके लिए देहरादून जाना पड़ता है, ऐसे में मसूरी सेक्टर के लिए विभाग की मुख्य सेविका का चयन होना है। यह मसूरी सेक्टर की मुख्य मांग भी है, व इसका जीओ भी जारी हो चुका है। ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें विभागीय सामान जिसमें प्रीकिट , बर्तन, पोस्टर, बैनर, महालक्ष्मी किट आदि को लेने देहरादून जाना पड़ता है जिसका ढुलान स्वयं के खर्चे पर करना पड़ता है।
साथ ही देहराूदन आने जाने का खर्चा भी स्वयं वहन करना पड़ता है। यदि मसूरी सेक्टर में एक सुपरवाइजर नियुक्त हो जाती है तो मसूरी की कार्यकत्रियों को देहरादून नहीं जाना पड़ेगा व उनका होने वाला खर्चा भी बच जायेगा। ज्ञापन देने वालों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगठन की अध्यक्ष जयश्री बिष्ट, महामंत्री ममता कुमार, सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।