चारधाम यात्रा में विघ्न डालने के लिए रैली निकाल रही कांग्रेस : महेंद्र भट्ट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बोला कांग्रेस पर हमला बोले जिन्होंने संविधान की धज्जियां

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ओर से बुधवार को निकाली जा रही संविधान बचाओ रैली चारधाम यात्रा में विघ्न डालने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही राज्य विरोधी रही है और इसीलिए वह पावन कार्यों में विघ्न डालने का भी प्रयास कर रही है। मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा की शुरुआत को देखते हुए कांग्रेस को यह कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि कांग्रेस पार्टी चारधाम यात्रा में सहयोग के लिए आगे आए। भट्ट ने कांग्रेस के आंदोलन की टाइमिंग और औचित्य पर सवाल खड़े किए। कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है। ऐसे में यात्रा के शुभारंभ पर आंदोलन नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह आंदोलन तब और भी दुर्भाग्यपूर्ण हो जाता है जब पूरा देश पहलगामा हमले से दुख और आक्रोश में है। देश जहां प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुश्मनों को करारा जवाब देने की तैयारी में जुटा है, वहीं कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में संविधान के इतर उठाए गए कदमों का भी ब्योरा रखा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी आदि मौजूद रहे।
-----
विधायकों से की खनन चोरी रोकने की अपील
पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के कहने पर खनन के एक मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल पूछे। इसके जबाव में महेंद्र भट्ट ने कहा कि यदि कहीं खनन चोरी होती है तो उसे रोककर विधायक ने क्या गलत किया। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के सभी विधायकों से अपील है कि यदि कहीं पर खनन चोरी होती है तो ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रयास करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।