हीमोफीलिया मरीजों के लिए कारगर होगा एक इंजेक्शन
कोरोनेशन अस्पताल में गढ़वाल के मरीजों से की गई शुरूआत देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता

कोरोनेशन अस्पताल में गढ़वाल के मरीजों से की गई शुरूआत देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता
कोरोनेशन अस्पताल में फैक्टर आठ इन्हींबिटर मरीजों को नॉन फैक्टर थेरेपी, इमिकिजुमैब के इंजेक्शन लगाए गए। इसमें शुरुआत में गढ़वाल के मरीजों को लिया गया है। चमोली, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रूडकी, दून के कई मरीजों को पहली डोज लगाई गई। इस नॉन फैक्टर थेरेपी का असर डोज के हिसाब से एक हफ्ते से एक महीने तक रहता है। अगर पीड़ित ध्यान रखे तों वर्ष में जीरो ब्लीडिंग तक पहुंच सकता है। अभी यह इंजेक्शन केवल इन्हींबिटर केस में छोटे बच्चों को ही दिया गया है। डॉ. ज्योति पाठक ने इसको हीमोफिलिया के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। सचिव हीमोफिलिया सोसाइटी दीपक सिंघल ने कहा कि पीड़ितों के लिए सरकार का यह बड़ा महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।