Dehradun 9 50 Lakh Fraud Case Involving Fake Signatures on Stolen Check चोरी हुए चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 9.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun 9 50 Lakh Fraud Case Involving Fake Signatures on Stolen Check

चोरी हुए चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 9.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप

देहरादून में एक मामला सामने आया है जिसमें चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 9.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। मॉर्डन फैशन बुटीक की संचालक रश्मि बहल ने कोर्ट में अपील की, जिसमें बताया गया कि उनके कुछ ब्लैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 8 April 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
चोरी हुए चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 9.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चोरी हुए चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 9.50 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

मॉर्डन फैशन बुटीक की संचालक रश्मि बहल निवासी न्यू बल्लूपुर कॉलोनी ने फर्जीवाड़े के आरोप में कोर्ट में अपील की। कोर्ट में बताया कि वर्ष 2021 में अपने कुछ ब्लैंक चेक गुम हो जाने की रिपोर्ट चौकी आईएसबीटी में दर्ज कराई थी। उन्होंने इसकी सूचना 24 फरवरी 2021 को आईडीबीआई बैंक कारबारी ग्रांट शाखा को भी दी थी। जिसके बाद बैंक ने उनका खाता 25 फरवरी 2021 को बंद कर दिया था। आरोप है कि उनके गुमशुदा चेक में से एक चेक सुषमा शर्मा पत्नी विशाल शर्मा निवासी पटेलनगर को मिला। आरोप है कि चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर ₹9.50 लाख रुपये बैंक से रश्मि बहल ने हासिल कर लिए। मामले की लिखित शिकायत एसएसपी देहरादून, चौकी प्रभारी इंद्रानगर और थानाध्यक्ष बसंत विहार को रजिस्टर्ड डाक से दी। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।