प्रमोशन और तबादलों में देरी पर शिक्षक बिफरे, एक जुलाई से आंदोलन का ऐलान
प्रमोशन और तबादलों में देरी पर शिक्षक बिफरे, एक जुलाई से आंदोलन का ऐलान राजकीय

देहरादून। प्रमोशन प्रक्रिया में देरी और तबादला में मनमानी का आरोप लगाते हुए राजकीय शिक्षा संघ ने आंदोलन की चेतावनी दे दी। मंगलवार को पटेलनगर स्थित जीआईसी में संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से सरकार को 30 मई तक का वक्त दिया गया है। यदि इस अवधि तक प्रमोशन लिस्ट जारी न होने और तबादला शुरू न होने पर एक जून से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। सुबह 11 बजे से करीब तीन घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों में सरकार और विभाग की कार्यप्रणाली पर तीखी नाराजगी थी। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान पर बिना अनुमति राज्य स्तरीय कार्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध पर कड़ी आपत्ति जताई गई।
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने बताया कि महानिदेशक के फैसले के खिलाफ सामुहिक निर्णय लिया गया है जब तब शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांगे पूरी न हो जाती तब तक कोई राज्य स्तरीय कार्यालय नहीं जाएगा। हालांकि आज बैठक में कई अटल उत्कृष्ट स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को वहां चयन प्रक्रिया से आए शिक्षकों के समान लाभ, चयन-प्रोन्नत वेतनमान पर एक इंक्रीमेंट, वेतन विसंगति के समाधान, अंतर मंडलीय तबादले और मुख्य पाठ्यक्रम में शारारिक शिक्षा और कला विषय को शामिल करने पर भी चर्चा की गई। लेकिन आज बैठक का पूरा फोकस प्रमोशन और तबादलों पर ही रहा।
चौहान ने बताया कि दोनों मुददों पर कार्यवाही न होने पर एक जुलाई से शिक्षक केवल पढ़ाई कराने का काम करेंगे। प्रभारी के रूप में प्रधानाचार्य का दायित्व देख रहे शिक्षक भी यह दायित्व छोड़ देंगे। विभाग द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को भी नहीं भेजा जाएगा। इसके बाद भी कार्यवाही न होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि सभी पदाधिकारियों ने शिक्षकों के कार्यों में लापरवाही करने वाले अफसर-कार्मिकों को भी निदेशालय से हटाने की मांग की है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण, मंडल अध्यक्ष-गढ़वाल श्याम सिंह सरियाल, मंडल अध्यक्ष- कुमायूं डॉ गोकुल मर्तोलिया, डॉ हेमंत पैन्युली, रवि शंकर गुसांई, अरूण रमोला, चंडी प्रसाद नौटियाल, शिवराज बनकोटी, दीपक अरोरा आदि मौजूद रहे।
मई में होंगे ब्लॉक, जनपद के चुनाव
संघ अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में सांगठनिक चुनाव पर निर्णय किया गया है। मई माह में ब्लॉक स्तरीय और जनपद स्तरीय चुनाव कराए जाएंगे। सभी पदाधिकारियों ने इसे सहमति प्रदान दे दी है। प्रांतीय कार्यकारिणी ने चुनाव के लिए दोनों मंडलों की कार्यकारिणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।