Dehradun Police Arrest Two Drug-addicted Youths for Snatching Purse from Woman राह चलते महिला का पर्स छीनने में दो आरोपी गिरफ्तार, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Police Arrest Two Drug-addicted Youths for Snatching Purse from Woman

राह चलते महिला का पर्स छीनने में दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून में महिला का पर्स छीनने के आरोप में रायपुर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लूटा गया पर्स, मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुई। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और इस घटना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 11 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
राह चलते महिला का पर्स छीनने में दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राह चलते महिला का पर्स छीनने के दो आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं। उनसे लूटा गया पर्स और उसमें रखी नगदी बरामद की गई।

रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि बुधवार को निर्मल गुप्ता निवासी बैंक कॉलोनी, अधोईवाला ने तहरीर दी। बताया कि वह बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान घर पहुंचने से पहले पैदल आते वक्त पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उनका छपट्टा मारकर उनका पर्स लेकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि पर्स में मोबाइल फोन, चार हजार रुपये नगदी और अन्य सामान था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। गुरुवार देर शाम नानकसर गुरुद्वारे के पास से बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से पर्स में गया मोबाइल फोन, 2320 रुपये नगदी और चाकू बरामद हुआ। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत पूरी करने के लिए दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों की पहचान मुस्तकीम अंसारी उम्र 30 वर्ष और समीर अली उम्र 21 वर्ष निवासी गेम्विला के पीछे रक्षा विहार अधोईवाला, रायपुर के रूप में हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।