Government Approves Resumption of Outsourced Employees Services and Salary Payments निदेशक ईएसआई ने सभी जिलों में भेजे सेवा विस्तार के आदेश, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGovernment Approves Resumption of Outsourced Employees Services and Salary Payments

निदेशक ईएसआई ने सभी जिलों में भेजे सेवा विस्तार के आदेश

शासन की मंजूरी के बाद कर्मचारी राज्य बीमा योजना के आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। साथ ही, जनवरी से रुके वेतन का भुगतान भी शुरू किया जाएगा। ईएसआई निदेशालय ने सभी जिलों के लिए आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 30 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
निदेशक ईएसआई ने सभी जिलों में भेजे सेवा विस्तार के आदेश

शासन से मंजूरी मिलने के बाद आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं हुई बहाल सेवा बहाली के साथ ही जनवरी से लटके वेतन भुगतान की भी तैयारी

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

कर्मचारी राज्य बीमा योजना के आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने के शासन को ईएसआई निदेशालय ने लागू कर दिया है। निदेशक ईएसआई की ओर से सभी जिलों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश के बाद आउटसोर्स, संविदा कर्मचारियों की विधिवत सेवाएं बहाल हो गई हैं। इसी के साथ कर्मचारियों के जनवरी से वेतन भुगतान की प्रक्रिया भी आगे बढ़ा दी गई है।

ईएसआई आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। इनके सेवा विस्तार की फाइल को मार्च महीने में मंजूरी नहीं मिली। अप्रैल महीने में भी अंतिम समय में जाकर शासन स्तर से सेवा विस्तार को मंजूरी दी गई। उप सचिव श्रम शिवविभूति रंजन की ओर से निदेशालय के लिए आदेश जारी किए गए। शासन स्तर से आदेश आने के बाद निदेशक ईएसआई दीप्ति सिंह की ओर से भी कार्यालय ज्ञाप जारी कर दिया गया है।

निदेशक ईएसआई के आदेश जारी होते ही सभी आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं बहाल हो गई हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों ने सेवाएं बहाल होने पर सरकार का आभार जताया। इसके साथ ही मांग करते हुए कहा कि तत्काल सभी कर्मचारियों के रुके हुए वेतन का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। जनवरी महीने से कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाए। ताकि कर्मचारियों को आर्थिक संकट दूर हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।