उत्तराखंड विद्वत सभा की वास्तु विशेषांक का विमोचन
उत्तराखंड विद्वत सभा द्वारा अमृत कुंभ पत्रिका का वास्तु विशेषांक विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य विजेन्द्र प्रसाद ममगाईं ने की। मुख्य अतिथि आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल ने सभा को बद्रीनाथ...

उत्तराखंड विद्वत सभा के तत्वावधान में गुरुवार को मनभावन पैलेस गुरु रोड पटेल नगर में सभा की पत्रिका अमृत कुंभ के वास्तु विशेषांक का विमोचन किया गया। संवत 2082 में प्रकाशित यह विशेष स्मारिका वास्तु विज्ञान के साथ ही आध्यात्मिक मूल्यों पर केंद्रित हैं। मौके पर स्मारिका के संपादक आचार्य राजेश अमोली और सभा के शुभाकांक्षियों को सम्मानित किया गया। सभा के अध्यक्ष आचार्य विजेन्द्र प्रसाद ममगाईं की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ टपकेश्वर महादेव के महंत और सभा संरक्षक कृष्णा गिरी महाराज द्वारा किया गया। उन्होंने ब्रह्म समाज से आग्रह कि तिथि निर्धारण में विवेक पूर्वक निर्णय देकर भ्रांतियों को दूर करते हुए समाज का पथ प्रदर्शन करें। विद्वजनों ने स्वस्तिवाचन से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य अतिथि बीकेटीसी धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल ने सभा को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया। उमेश मिनोचा का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। सम्पादक राजेन्द्र अमोली ने सम्पादन से संबद्ध अनुभवों को साझा कर वास्तु शास्त्र के महत्व को रेखांकित किया। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड से अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, शशी शर्मा, महेश कोठारी, ललित शर्मा, कल्याण चक्रवर्ती, नेपाली ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राम प्रसाद उपाध्याय, उपाध्यक्ष थानेश्वर उपाध्याय, महासचिव पुरुषोत्तम गौतम, संरक्षक पवन शर्मा, डॉ. रामभूषण बिजल्वाण, राम लखन गैरोला, महाराज रविगिरी, आचार्य भरतराम तिवारी मौके पर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।