डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी
डाक विभाग ने डोईवाला ब्लॉक सभागार में डाक मेले का आयोजन किया। इस मेले में डाक जीवन बीमा और अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कंजूर ने मेले का शुभारंभ किया और जनता को...

डाक विभाग की ओर से गुरुवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में डाक मेले का आयोजन किया गया। इसमें डाक जीवन बीमा की जानकारी दी गई। साथ ही डाक विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया। मेले का शुभारंभ चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कंजूर ने किया। उन्होंने कहा कि डाक विभाग की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका जनता को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि समेत कई योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर देहरादून मंडल जेएस बिष्ट, सहायक अधीक्षक डाकघर दिनेश सिंह तोमर, डीओ पीएलआई सम्मी रावत, अंशुल जोशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।