पीएनबी के स्थापना दिवस पर किया रक्तदान
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 131वें स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पौधरोपण तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अंचल प्रमुख अनुपम...

पंजाब नेशनल बैंक अंचल कार्यालय की ओर से बैंक के 131वें स्थापना दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैंक के संस्थापक महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोण भी किया गया। इसके साथ ही सामाजिक सेवा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। अंचल प्रमुख अनुपम ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना 1894 में लाला लाजपत राय जी के नेतृत्व में स्वदेशी भावना के साथ हुई थी। आज हम उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व का क्षण है और हम सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।