एसएचजी कर्मियों की समस्याओं का तत्काल हो समाधान
देहरादून में उत्तराखंड हाइड्रो इलेक्ट्रिक यूनियन ने स्वयं सहायता समूह से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की। यूनियन ने ज्ञापन में बड़कोट क्षेत्र के एसएचजी कर्मियों की समस्याओं को उजागर...

देहरादून। उत्तराखंड हाइड्रो इलेक्ट्रिक यूनियन ने स्वयं सहायता समूह से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की। यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने यूपीसीएल मुख्य अभियंता गढ़वाल बीएमएस परमार को सौंपे ज्ञापन में बड़कोट क्षेत्र के एसएचजी कर्मियों की समस्याओं को सामने रखा। कहा कि कर्मचारियों को समय पर वेतन उपलब्ध कराया जाए। कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान यही एसएचजी कर्मचारी मोर्चा संभाले हुए हैं। इसके बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। मुख्य अभियंता की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द सभी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करा दिया जाएगा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता युद्धवीर सिंह तोमर, संगठन संरक्षक इंसारुल हक, कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री सुनील तंवर, डीके शर्मा, डीएस नेगी, देवदयाल शास्त्री, प्रदीप परमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।