Uttarakhand Welfare Schemes Review Meeting Led by Vice Chairman Deshraj Karnwal पात्रों को लाभ देने के लिए राज्य में लगेंगे 200 आंबेडकर शिविर: कर्णवाल, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Welfare Schemes Review Meeting Led by Vice Chairman Deshraj Karnwal

पात्रों को लाभ देने के लिए राज्य में लगेंगे 200 आंबेडकर शिविर: कर्णवाल

उत्तराखंड समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने विकास भवन सभागार में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। 73344 लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 16 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
पात्रों को लाभ देने के लिए राज्य में लगेंगे 200 आंबेडकर शिविर: कर्णवाल

उत्तराखंड समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को समाज कल्याण की योजनाओं को मिशन मोड में चलाकर शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष कर्णवाल ने कहा कि सरकार की ओर से राज्य के 95 ब्लाक, सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में बाबा भीमराव आंबेडकर के नाम से जल्द 200 शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में आ रही व्यावहारिक समस्याओं की भी जानकारी ली।

उन्होंने सहायक समाज कल्याण अधिकारियों से ग्राम पंचायत की खुल बैठकों में अनिवार्य रूप से जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और समाज कल्याण से जुड़े सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल बेहतर रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने जिले में 12 वीं कक्षा तक पंजीकृत 4.17 लाख बच्चों में से मात्र 3 हजार को ही छात्रवृत्ति का लाभ दिए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समाज कल्याण और शिक्षा विभाग से छात्रवृति की आवेदन प्रक्रिया का सरलीकरण करने को कहा। बैठक के बाद कर्णवाल ने समाज कल्याण द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भगत सिंह कॉलोनी में विद्यालय की आवासीय व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिले में 73344 लोगों को मिल रही वृद्धावस्था पेंशन समीक्षा बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि दून जिले में 73344 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, 11301 दिव्यांग पेंशन, 1178 दिव्यांग भरण पोषण अनुदान, और 708 लोगों को किसान पेंशन दी जा रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा व दिव्यांग की पुत्री विवाह के तहत 949, अटल आवास योजना के तहत 124, अनुसूचित जनजाति उपयोजना के तहत 81 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर बालक छात्रावास कंडोली में 96 छात्र, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय डोईवाला में 49 छात्र पढ़ते हैं। वर्ष 2024-25 में 7793 बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। ये रहे मौजूद बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, एसडीएम हरि गिरी, पीडीडीआरडीए विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विद्याधर कापडी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा बीके बमराडा, ईई आरडब्ल्यूडी अनिल कुमार, डीपीओ मीना बिष्ट, डीपीओ आईसीडीएस जितेन्द्र कुमार, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रधान सचिव अनिल गौड़, पार्षद विशाल विरला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।