सुपौल : प्रिया प्रेरणा ने मार्शल आर्ट यांग-ता में जीता स्वर्ण पदक
राघोपुर की प्रिया प्रेरणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गया जिले में आयोजित यांग-ता प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 12 से 14 मई के बीच हुई इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा...

राघोपुर, एक संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत गया जिले में 12 से 14 मई तक आयोजित मार्शल आर्ट यांग-ता प्रतियोगिता में राघोपुर निवासी हरिशंकर खिरहरी की पुत्री प्रिया प्रेरणा ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रिया प्रेरणा के पिता हरिशंकर खिरहरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 स्टेट के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें अंतिम मैच मणिपुर के बीच हुआ। यहां बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रिया प्रेरणा ने मणिपुर में जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। इधर प्रिया प्रेरणा की सफलता पर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी सफलता पर प्रशिक्षिका सुष्मिता सिंह, बिहार यांग-ता के सचिव विकास कुमार झा, सुभम सिंह, नसीम अकरम आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।