Summer Camp for Students Enhancing Math and Science Skills in ShivSagar दो और दो चार में कैसे परिवर्तित होंगे, समर कैंप में जानेंगे बच्चे, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsSummer Camp for Students Enhancing Math and Science Skills in ShivSagar

दो और दो चार में कैसे परिवर्तित होंगे, समर कैंप में जानेंगे बच्चे

(युवा पेज)र हार्डवेयर की तरह सिखाया जाएगा। बच्चों में भाषा ज्ञान की तरफ अक्षरों की पहचान, लिखना तथा अक्षरों से शब्दों का निर्माण करने

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 16 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
दो और दो चार में कैसे परिवर्तित होंगे, समर कैंप में जानेंगे बच्चे

शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग में समर कैम्प को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक की गई। बैठक में वर्ग चार से सात के छात्रों के लिए ग्रीष्मावकाश के समय समर कैंप में पठन-पाठन कराने पर चर्चा की गई। बताया कि समर कैंप में नामांकित छात्रों के अलावे ग्रीष्मावकाश में बुआ,चाचा, मामा के घर आए बच्चों को भी पढ़ाया जाएगा। कहा कि समर कैंप में नानी के घर आने वाले बच्चे भी गणित में निपुण बनेंगे। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ब्यूटी मिश्रा ने बताया कि 21 मई से 20 जून तक समर कैंप आयोजित होगी। कैम्प में गणित व सांइस विषयों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

छात्रों को गणित में 2 और 2 अंक जोड़ने पर चार आता है। लेकिन, दो और दो कैसे चार में परिवर्तन हुआ, छात्रों को साफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर की तरह सिखाया जाएगा। बच्चों में भाषा ज्ञान की तरफ अक्षरों की पहचान, लिखना तथा अक्षरों से शब्दों का निर्माण करने की कला खेलते हुए सिखाई जाएगी। छात्रों को पुस्तक कम तथा सीखना-पढ़ना ज्यादा बेहतर हो, इस पर कैंप में फोकस रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।