Water Crisis in Mussoorie as Tourism Season Begins पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले शहर में गहराया पेयजल संकट, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsWater Crisis in Mussoorie as Tourism Season Begins

पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले शहर में गहराया पेयजल संकट

मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। जाफर हाल और विक्ट्री हाउस जैसे क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 19 April 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले शहर में गहराया पेयजल संकट

मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होते ही कई क्षेत्रों में पानी की समस्या गहराने लगी है। शहर के जाफर हाल, विक्ट्री हाउस के साथ ही अन्य क्षेत्रों में लोगों को पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है। स्थानीय निवासी प्रशांत छावड़ा राकेश पवार ने बताया कि तीन दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन जल संस्थान समाधान के लिए कोई काम नहीं कर रहा है। एक समय पानी आ रहा है उसमें भी प्रेशर नहीं है। उन्होंने जल संस्थान से मांग की है कि उक्त क्षेत्र में पानी की सप्लाई शीघ्र सुचारू करें अन्यथा क्षेत्र वासियों को विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस बारे में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि शहर में 13 एमएलडी पानी की खपत है और जल संस्थान के पास 7 एमएलडी पानी रिजर्व है। बाकी यमुना मसूरी पेयजल योजना के तहत सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, वहां पर विभाग के कर्मचारी भेज कर पानी की लाइनों को चेक करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।