Delhi Pithoragarh Air travel cheaper fare will be this much per seat दिल्ली से पिथौरागढ़ की हवाई यात्रा सस्ती, इतने रुपये प्रति सीट होगा किराया, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Delhi Pithoragarh Air travel cheaper fare will be this much per seat

दिल्ली से पिथौरागढ़ की हवाई यात्रा सस्ती, इतने रुपये प्रति सीट होगा किराया

  • एलायंस एयर प्राइवेट लिमिटेज की तरफ से यह सेवा संचालित होती है। अभी दिल्ली से पिथौरागढ़ आने पर प्रति पैसेंजर 6,999 रुपये जबकि पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने पर 7,447 रुपये किराया लेती है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से पिथौरागढ़ की हवाई यात्रा सस्ती, इतने रुपये प्रति सीट होगा किराया

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दिल्ली का हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दोनों शहरों के बीच हवाई यात्रा का किराया घटा दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर पिथौरागढ़ से दिल्ली के बीच का हवाई किराया घटाया गया है।

फ्लाइट से सफर करने के लिए यात्रियों के लिए प्रति सीट 2447 रुपये की कटौती कर दी गई है। सचिव उड्डयन सचिन कुर्वे ने इसके आदेश कर दिए हैं। उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत दिल्ली से पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़ से दिल्ली हवाई सेवा संचालित होती है।

एलायंस एयर प्राइवेट लिमिटेज की तरफ से यह सेवा संचालित होती है। अभी दिल्ली से पिथौरागढ़ आने पर प्रति पैसेंजर 6,999 रुपये जबकि पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने पर 7,447 रुपये किराया लेती है।

क्षेत्र के कई लोगों ने मुख्यमंत्री से इस हवाई रूट पर किराया ज्यादा होने की शिकायतें की थी। मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को पिछले दिनों इस रूट के किराया का आंकलन करते हुए उसे निर्धारित करने के निर्देश दिए थे।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में पिथौरागढ़ से दिल्ली हवाई सेवा का प्रति पैसेंजर किराया 5000 हजार रुपये (एक तरफ) निर्धारित किया गया है। इसका विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।