40 यूनिट ब्लड सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को किया दान
हल्द्वानी में भारत विकास द्वारा एमबीपीजी कॉलेज के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटी और शाखा अध्यक्ष दीपक बख्शी ने शिविर का उद्घाटन किया।...

हल्द्वानी। भारत विकास ने लाल बहादुर शास्त्री सभागार, एमबीपीजी कॉलेज में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर की एमबीपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटी और शाखा अध्यक्ष दीपक बख्शी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की। शिविर में छात्र-छात्राओं और शाखा के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। रक्तदान शिविर में 40 यूनिट ब्लड सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को दान किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांतीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, विवेक कश्यप, सचिव डॉ. निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, गिरीश केसरवानी, भवानी शंकर नीरज, डॉ. अतुल राजपाल, डॉ. अभिषेक मित्तल, सीमा बक्शी, मीनू गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, एकता अग्रवाल, एमबीपीजी कॉलेज से प्रोफेसर दिनेश जयसवाल, नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।