एमबी इंटर कॉलेज में छात्रों को बैग
हल्द्वानी में ईजा फाउंडेशन ने 150 छात्रों को स्कूल बैग, रजिस्टर और पेन वितरित किए। तीन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। फाउंडेशन के संस्थापक राजीव बेलवाल ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। डॉ....

हल्द्वानी। ईजा फाउंडेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में शुक्रवार को एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में विद्यार्थियों को स्कूल वितरित किए गए। 150 छात्रों को बैग, रजिस्टर और पेन बांटने के साथ तीन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। फाउंडेशन के संस्थापक राजीव बेलवाल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और संस्कृति से जुड़े रहने पर जोर दिया। डॉ. एकता गुप्ता ने आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य डीके. पंत ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। उप प्रधानाचार्य हीरा सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता वीके जोशी, डॉ. जगदीश पांडेय, डॉ. प्रणव तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।