Farmers Prefer Market Over Government Wheat Purchase Centers in Nainital सरकारी केंद्रों पर नहीं पहुंचा गेहूं का एक भी दाना, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFarmers Prefer Market Over Government Wheat Purchase Centers in Nainital

सरकारी केंद्रों पर नहीं पहुंचा गेहूं का एक भी दाना

हल्द्वानी में सरकारी तोल केंद्रों पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हुए एक माह बीत गया है, लेकिन कोई भी किसान वहां गेहूं नहीं लाया है। किसान मंडी में अधिक दाम पर गेहूं बेच रहे हैं, जहां पुराना गेहूं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 28 April 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी केंद्रों पर नहीं पहुंचा गेहूं का एक भी दाना

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के सरकारी तोल केंद्रों पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हुए एक माह बीतने को है, लेकिन अब तक एक भी किसान अपना उत्पाद वहां लेकर नहीं पहुंचा है। किसान सरकारी केंद्रों की बजाय मंडी का रुख कर रहे हैं, जहां पुराने गेहूं का दाम सरकारी खरीद मूल्य से करीब 400 रुपये अधिक है। मंडी में पुराने गेहूं का भाव 2825 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जबकि सरकारी केंद्रों पर नए सत्र का समर्थन मूल्य 2425 रूपये है। इस वजह से किसान मंडी में गेहूं बेचकर अधिक लाभ कमा रहे हैं। सहकारी समितियों और खाद्य विभाग के खरीद केंद्रों पर अब तक एक भी दाना गेहूं नहीं खरीदा जा सका है, जिससे सरकारी प्रयासों पर सवाल उठने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।