अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 शुरू
हल्द्वानी में अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। अग्निशमन अधिकारियों ने शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली। इस...

हल्द्वानी। अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के तहत सोमवार को मुख्यालय के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर के नेतृत्व में फायर स्टेशन हल्द्वानी में सभी कर्मचारियों ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अग्निशमन वाहनों की रैली को निकाली गई। रैली का उद्देश्य आम जनता को अग्निशमन सेवाओं के महत्व और आग से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना रहा। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों की आपात स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।