Gauala River Water Becomes Pollution-Free After Summer Heat Relief गौला नदी का पानी हुआ प्रदूषण मुक्त, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsGauala River Water Becomes Pollution-Free After Summer Heat Relief

गौला नदी का पानी हुआ प्रदूषण मुक्त

- छह माह पहले नदी में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया को संख्या हुई शून्य - पानी

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
गौला नदी का पानी हुआ प्रदूषण मुक्त

- गर्मी के असर से केवल जलस्रोतों का पानी होने से नदी हुई साफ

हल्द्वानी। गर्मी से राहत पाने के लिए गौला नदी के तट पर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। छह माह बाद नदी का पानी फिर से प्रदूषण मुक्त हो गया है। बरसात के दौरान नदी में खतरनाक बैक्टीरिया मिलने से पानी पीने के साथ ही नहाने लायक भी नहीं रहा था। वहीं अब नदी का पानी पीने और नहाने के लिए सुरक्षित पाया गया है।

हल्द्वानी की लाइफ लाइन गौला नदी का पानी बरसात के बाद की गई जांच में दूषित मिला था। पानी के सौ एमएम घनत्व में 5.1 एमपीएन बैक्टीरिया की मात्रा मिली थी। पानी का टर्बिडिटी (मटमैला), टीडीएस और पीएच लेबल भी मानकों से कई गुना अधिक मिला था। वहीं अब अप्रैल में नदी के पानी की जल संस्थान की लैब में की गई जांच में पानी प्रदूषण मुक्त मिला है। बैक्टीरिया की मात्रा शून्य होने के साथ ही अन्य मानकों पर भी पानी साफ मिला है। जिससे गर्मी से राहत पाने के लिए नदी के तट पर हर दिन जाने वाले लोगों के बीमार होने का खतरा कम हो गया है। वहीं पेयजल आपूर्ति के लिए फिल्टर प्लांट को सप्लाई हो रहे पानी की गुणवत्ता भी बेहतर हो गई है।

फिल्टर प्लांट में पानी साफ करने की लागत घटी

गौला नदी का गंदा पानी जल संस्थान के फिल्टर प्लांट में साफ करने के लिए विभाग को अतिरिक्त लागत खर्च करनी पड़ रही थी। पानी को पेयजल के योग्य बनाने के लिए हर दिन 50 हजार रुपये तक की लागत फिटकरी के साथ ही अन्य जरूरी चीजों पर खर्च हो रही थी। अब लागत घटकर बीस हजार रुपये तक हो गई है।

नदी में केवल जलस्रोत का पानी

गर्मी का असर तेज होने से नदी में नालों, गधेरों का पानी आना बंद हो गया है। अब केवल नदी के आसपास मौजूद प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी ही नदी में बह रहा है। जिससे नदी के पानी की गुणवत्ता बेहतर हो गई है।

नदी के पानी की जांच के मानक

अक्तूबर 2024 में अप्रैल 2025 में

टर्बिडिटी 0.22 एमटीयू 4.5 एमटीयू

पीएच 7.71 12.5

टीडीएस 180 152

बैक्टीरिया 0 5.1 एमपीएन

नोट - यह डेटा जल संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार दिया गया है।

कोट -

गौला नदी का पानी जांच रिपोर्ट में बेहतर पाया गया है। मानकों के अनुसार नदी का पानी पीने और नहाने के लिए सुरक्षित है।

पंकज फुलारा, लैब टेक्नीशियन जल संस्थान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।