Grand Procession in Haldwani Celebrates Ambedkar Jayanti आंबेडकर जयंती पर हल्द्वानी में निकली शोभा यात्रा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsGrand Procession in Haldwani Celebrates Ambedkar Jayanti

आंबेडकर जयंती पर हल्द्वानी में निकली शोभा यात्रा

हल्द्वानी में अंबेडकर जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसका आयोजन डॉ. बीआर अंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति ने किया। शोभायात्रा का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना था। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 14 April 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती पर हल्द्वानी में निकली शोभा यात्रा

हल्द्वानी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर हल्द्वानी में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह आयोजन डॉ. बीआर अंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति द्वारा किया गया था। शोभायात्रा का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना था। अंबेडकर पार्क मंगल पड़ाव से एमबी इंटर कॉलेज मैदान तक निकली शोभायात्रा मे बाबा साहब के विचारों को अपनाने और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। इस अवसर पर, समिति के सदस्यों ने बाबा साहब के जीवन और उनके कार्यों को याद किया और उनके विचारों को अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्य संयोजक दीप दर्शन, दिनेश आर्य , वीरेंद्र टम्टा, लक्ष्मी नारायण, राधा आर्या, मिलन सोनकर, विनोद कुमार बौद्ध, जगदीश कुमार, विमल, विनोद कुमार , आरपी गंगोला , आरआर आर्या, दुर्गा प्रसाद, हरीश चंद्र, सुनील कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।