Hanuman Jayanti Procession in Haldwani A Vibrant Display of Devotion and Culture हनुमान जन्मोत्सव पर बही आस्था की गंगा, शोभायात्रा में दिखीं भक्ति की झलकियां, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHanuman Jayanti Procession in Haldwani A Vibrant Display of Devotion and Culture

हनुमान जन्मोत्सव पर बही आस्था की गंगा, शोभायात्रा में दिखीं भक्ति की झलकियां

हल्द्वानी में श्री बालाजी मंदिर द्वारा निकाली गई शोभायात्रा ने भक्ति और परंपरा का अद्भुत मेल प्रस्तुत किया। यात्रा में गणेश जी, हनुमान जी और देवी दुर्गा की झांकियों ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 11 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जन्मोत्सव पर बही आस्था की गंगा, शोभायात्रा में दिखीं भक्ति की झलकियां

हल्द्वानी,संवाददाता। श्री हनुमान जन्मोत्सव से पूर्व शुक्रवार को श्री बालाजी मंदिर रूपनगर की ओर से निकाली गई शोभायात्रा ने शहर को भक्ति, उल्लास और परंपरा के रंग में रंग दिया। शाम 5 बजे श्री लक्ष्मी शिशु मंदिर से शुरू हुई यात्रा मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, जेल रोड, मुखानी होते हुए मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। पारंपरिक पिछोड़ा व आभूषणों से सजी महिलाओं की सहभागिता ने यात्रा में सांस्कृतिक सौंदर्य भी जोड़ा।

यात्रा से पूर्व ध्वज पूजन संपन्न हुआ, जिसमें महंत पूरन चंद्र पाठक, विधायक बंशीधर भगत, विधायक सुमित हृदयेश, मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और आयोजन संयोजक मौजूद रहे।

---

झांकियों में दिखी भक्ति की कलात्मक छाया:

उत्तर प्रदेश के इटावा, फिरोजाबाद और मैनपुरी से मंगाई गई चार विशेष झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। पहली झांकी में गणेश जी के दर्शन हुए, जिनकी आरती करते हुए मूषक राज नतमस्तक नजर आए। दूसरी झांकी में हनुमान जी के रूप ने सभी को रोमांचित किया। तीसरी झांकी में भोलेनाथ की आरती उतारते हनुमान दिखे, जबकि चौथी झांकी में नौ दुर्गाएं दिखीं। शिव के रौद्र रूप की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, जिसमें अग्नि उगलते भगवान शिव का दृश्य देख श्रद्धालु अभिभूत हो उठे। हनुमान और नौ दुर्गाओं की झांकी ने भक्तों को भावविभोर कर दिया, यात्रा में बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिखा।

“पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं बनी शोभायात्रा की शान”

शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं की भागीदारी देखते ही बनी थी। पिछोड़ा और आभूषणों में सजी महिलाएं परंपरा की जीवंत तस्वीर बनी रहीं।

अन्य झांकियां भी रहीं शामिल

शोभायात्रा में रुद्रपुर और बिलासपुर सहित कई झांकियां रहीं। जिसमें राम दरबार और श्री बालाजी महाराज का दिव्य दरबार व सुंदर झांकी भी यात्रा में सजाई गई। इससे श्रद्धा का माहौल और अधिक भक्तिमय हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।