Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsInjured in Bhowali Accident Transported to Hospitals via 108 Ambulance Service
घायलों को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया था एसटीएच
भवाली। बीते शनिवार को भीमताल के फरसौली क्षेत्र में हुई दुर्घटना के घायलों को 108 एम्बुलेंस से ही सीएचसी भवाली और हल्द्वानी एसटीएच पहुंचाया गया। डीपीओ सीपी टम्टा ने बताया कि घटना के समय 108 सेवा चालू...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 29 Aug 2024 07:12 PM

भवाली। बीते शनिवार को भीमताल के फरसौली क्षेत्र में हुई दुर्घटना के घायलों को 108 एम्बुलेंस से ही सीएचसी भवाली और हल्द्वानी एसटीएच पहुंचाया था। डीपीओ सीपी टम्टा ने बताया कि घटना के समय भवाली-भीमताल के 108 सेवा मरीजों को लेकर हल्द्वानी गए थे। कहा कि 108 नहीं होने की बात सामने आ रही है, जो कि सत्य नहीं है। डॉ. रमेश कुमार बताया कि 2021 से भवाली में 108 उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।