गुणवत्ता के साथ हो डामरीकरण का कार्य: कैड़ा
भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने ओखलकांडा ब्लॉक के सियुड़ा से हरीश ताल तक के 37 किलोमीटर मार्ग का निरीक्षण किया। डामरीकरण में देरी से ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। 16.3 करोड़ की स्वीकृति के बाद...

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के सियुड़ा से कौनता, पटरानी, ककोड़, हरीश ताल में चल रहे डामरीकरण का निरीक्षण किया। विधायक कैड़ा ने बताया कि सियुड़ा से हरीश ताल तक कुल 37 किलोमीटर मार्ग का कटान पूर्व में करा दिया गया था। लेकिन मार्ग पर डामरीकरण नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते 16 करोड़ 30 लाख की स्वीकृति के बाद डामरीकरण के कार्य को शुरू कराया गया है। जिसका मंगलवार को निरीक्षण किया गया। कहा कि कई जगहों पर डामर निकल रहा है, जिस पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को डामरीकरण के कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ करने को कहा।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।