Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKisan Conference Scheduled for March 29 by All India Kisan Mahasabha
29 मार्च को बागजाला में होगा किसान सम्मेलन
हलद्वानी में अखिल भारतीय किसान महासभा की बागजाला संयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से 29 मार्च को किसान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 27 March 2025 01:42 PM
हलद्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा की बागजाला संयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 29 मार्च को किसान सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, संयोजक वेदप्रकाश, उर्मिला रैस्वाल, पंकज चौहान, ललित मटियाली, किशन बघरी, हरक बिष्ट, हरीगिरी, दीवान सिंह बर्गली,भगवती गोस्वामी, सरला सिंह, दीपा रावत, चन्दन सिंह मटियाली, सरोज देवी, मीना भट्ट, मुन्ना, पूरन चन्द्र, रेखारानी, दौलत सिंह, कुंवर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।