घटिया डामरीकरण से गुस्साए लोगों ने सीएम को ज्ञापन भेजा
लोनिवि अधिकारियों से मामले की शिकायत के बाद भी घटिया काम करने का आरोप कहा-

कालाढूंगी। कोटाबाग-कालाढूंगी रोड पर डामरीकरण की जांच करने और घटिया डामरीकरण के लिए लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए स्थानीय युवाओं ने एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। लोनिवि रामनगर के अधिकारियों से कई बार मांग करने के बाद भी सड़क पर डामरीकरण नहीं होने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। कालाढूंगी से मूसाबंगर तक पांच किलोमीटर रोड की दुर्दशा का आलम यह है कि जहां वाहन को दस मिनट लगता था अब हिचकोले खाते हुए आधा घंटा लग रहा है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि विगत अक्तूबर में पेचवर्क व डामरीकरण के समय घटिया कार्य होने पर स्थानीय लोगों ने कार्य रोक दिया था। कुछ समय बाद लोनिवि अधिकारियों ने गुणवत्ता से कार्य करने का आश्वासन दिया। मगर दो माह बाद ही डामरीकरण उखड़ गया। मात्र दो महीने में यह पता करना मुश्किल हो गया है कि सड़क पर डामरीकरण किया गया या नहीं। स्थानीय युवाओं ने डामरीकरण की जांच कर जनता लाखों रुपये का दुरुपयोग करने वाले ठेकेदार व लोनिवि अधिकारियों पर कार्रवाई मांग की है। इस दौरान कमल बोहरा, विनोद जोशी, अंकित बुढ़लाकोटी, एडवोकेट कनक गुप्ता, तारा पाण्डे, पूर्व प्रधान पति गोपाल बिष्ट, पंकज बुढलाकोटी, प्रकाश तिवारी, कमलेश पांडे, नीरज बिष्ट, करन बुढलाकोटी, केशव बंधानी, सूरज मनराल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।