Roadways Bus Accident Near Pilkhua Five Injured हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस पिलखु‌वा के पास दुर्घटनाग्रस्त, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRoadways Bus Accident Near Pilkhua Five Injured

हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस पिलखु‌वा के पास दुर्घटनाग्रस्त

हल्द्वानी से दिल्ली आ रही रोडवेज बस सोमवार शाम पिलखुवा के पास अनियंत्रित होकर कैंटर से टकरा गई। हादसे में 15 यात्रियों में से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस पिलखु‌वा के पास दुर्घटनाग्रस्त

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस सोमवार शाम पिलखुवा के पास अनियंत्रित होकर कैंटर के पीछे टकरा गई। हादसे में पांच लोग मामूली रूप घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से हल्द्वानी को रवाना किया गया।

हल्द्वानी डिपो के एआरएम ने बताया कि सोमवार को अनुबंधित साधारण बस दिल्ली से हल्द्वानी आ रही थी। शाम करीब पांच बजे पिलखुवा के पास उसके आगे चल रहे कैंटर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस दौरान रोडवेज बस अनियंत्रित होकर उसके पीछे से भिड़ गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्रियों में पांच मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से हल्द्वानी को रवाना कर किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।