Two Individuals Die After Ingesting Toxic Substance in Haldwani दो लोगों ने विषाक्त गटका, मौत, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTwo Individuals Die After Ingesting Toxic Substance in Haldwani

दो लोगों ने विषाक्त गटका, मौत

हल्द्वानी में एक वृद्ध समेत दो व्यक्तियों ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ गटक लिया। दोनों को एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। कोतवाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 10 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
दो लोगों ने विषाक्त गटका, मौत

हल्द्वानी। अज्ञात कारणों के चलते एक वृद्ध समेत दो लोगों ने विषाक्त पदार्थ गटक लिया। दोनों की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस के मुताबिक घुना रातीघाट निवासी 56 वर्षीय कृष्णा चंद्र पुत्र जवाहर राम ने बुधवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एसटीएच लाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं बिंदुखत्ता के घोड़ानाला निवासी 67 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी जगदीश सिंह ने भी बुधवार को अज्ञात कारणों के विषाक्त पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें एसटीएच लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिवारवालों को सौंप दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।