यूओयू में कौशल शिक्षा पर मंथन
हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड की ओर से विवि परिसर

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड की ओर से विवि परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कौशल शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका विषय पर चर्चा की गई। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कौशल आधारित शिक्षा, भारतीय ज्ञान परंपरा और डिजिटल परिवर्तन को अपनाकर प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र संख्या में वृद्धि के साथ-साथ विश्वविद्यालय ने कौशल आधारित विशेष बीएड पाठ्यक्रम शुरू किया है। जिसे राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिला है। मुख्य अतिथि डॉ.मधुकर मारुति वावरे संयुक्त सचिव, यूजीसी-डीईबी ने कहा कि डिस्टेंस एजुकेशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और शिक्षक छात्रों में परिवर्तन के वाहक हैं। मुख्य वक्ता बीआर शंकरानंद राष्ट्रीय संगठन सचिव भारतीय शिक्षण मंडल ने भयमुक्त शिक्षा और प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को कर्मयोगी बनने की प्रेरणा दी। प्रो.जीतेंद्र पांडे, प्रो.आशुतोष कुमार भट्ट, प्रो.डिगर सिंह फर्सवाण, प्रो.मंजरी अग्रवाल, कुलसचिव डॉ.खेमराज भट्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।