पुलिस ने पांच फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार
पथरी। पथरी थाना क्षेत्र फेरूपुर चौकी के अंतर्गत पुलिस ने रविवार को पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल

पथरी थाना क्षेत्र फेरूपुर चौकी के अंतर्गत पुलिस ने रविवार को पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जिले में इनामी वांछित वारंटीयों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार शनिवार को पथरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र मे अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर पांच फरार वारंटीयों को पकड़ा। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि कोर्ट से फरार वारंटी शहजाद निवासी ग्राम गढ़ी सांगीपुर कोतवाली लक्सर, दीपक निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी, अक्षय, सुखवीर, शहजाद निवासीगण धनपुरा को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।