पथरी के 20 गांव की एक लाख से अधिक आबादी बिजली अघोषित कटौती से परेशान
पथरी, संवाददाता पथरी के 20 गांव की एक लाख से अधिक आबादी बिजली अघोषित कटौती से परेशान पथरी के 20 गांव की एक लाख से अधिक आबादी बिजली अघोषित कटौती से परेशान

पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र बीस से अधिक गांवों में विगत कुछ दिनों से बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। दिनभर बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। इसके चलते किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। करीब एक लाख से अधिक की आबादी अघोषित कटौती की मार झेल रही है। धनपुरा, गुर्जर बस्ती, पदार्था, रानीमाजरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, पथरी, टिहरी विथापित बस्तियां, पुरषोत्तमनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, डोगीवाला, कटारपुर, चाँदपुर, बहादरपुर जट आदि में बिजली की अघोषित कटौती जारी है। बिजली नहीं आने के चलते ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।