बिजली कटौती से कब मिलेगी ग्रामीणों को राहत?
- चालीस गांव की दो लाख आबादी बिजली की कटौती से परेशान बिजली कटौती से कब मिलेगी ग्रामीणों को राहत? बिजली कटौती से कब मिलेगी ग्रामीणों को राहत?

पथरी के कई गांवों में तीन से चार घंटे तक बिजली कटौती की जाती है। शनिवार को सुबह आठ बजे से पूरे क्षेत्र की बिजली दिनभर गुल रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भट्टीपुर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लगभग दो लाख की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को पथरी व भट्टीपुर से जुड़े लधनपुरा, घिस्सुपुरा, अम्बुवाला, पथरी विस्थापित, पुरुषोत्तम नगर, पदार्था, वन गुर्जर बस्ती, रानीमाजरा, टिकोला, डोबनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, धारीवाला, बादशाहपुर, नसीरपुर कलां, कुंडी, चांदपुर में शनिवार सुबह आठ बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।