स्थानीय नागरिकों के लिए ज्वालापुर का सुगम मार्ग सुनिश्चित हो
हरिद्वार, संवाददाता। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा ने रविवार को एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन देकर जाम से निजा

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा ने रविवार को एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन देकर जाम से निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को हरिलोक तिराहे पर पुलिस बल तैनात कर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया। इससे शनिवार को ज्वालापुर आने-जाने वाले नागरिकों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ा। नवीन सब्जी मंडी रोड पर भीषण जाम के चलते नवीन सब्जी मंडी से लोगों ने हरिलोक तिराहे पर जाना चाहा तो पुलिस ने सर्विस रोड पर भी मार्ग बंद दिया। इससे राजलोक, हरिलोक, दक्ष एंक्लेव, श्रीराम एंक्लेव और संदेश विहार समेत करीब 60 कॉलोनियों के सैकड़ों लोगों को दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।