आईआईएम विद्युत उपकेंद्र के पास झाड़ियां में लगी आग
काशीपुर। आईआईएम बिजली घर के पास झाड़ियों में अचानक आग लग लई। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। जिसके चलते बड़ा हादसा

काशीपुर संवाददाता। आईआईएम बिजली घर के पास झाड़ियों में अचानक आग लग लई। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सोमवार की रात अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि आईआईएम के बिजली घर के पास खड़ी झाड़ियों में आग लगी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने देखा की आग बिजली घर की ओर बढ़ रही है। इस पर तत्काल फायर यूनिट टीम ने आग को दोनों ओर से घेरते हुए बिजली घर तक पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पाया। फायर यूनिट टीम में चालक सुमित पवार, दीपक राठौर, फायरमैन सोमवीर पवार, अर्जुन सिंह, भुवन कुमार, आकाश गैरोला, पंकज कुमार व महिला फायरमैन नीतू नाथ शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।