भविष्य में हर थाने में तैनात होंगे साइबर कंमाडों:आईजी
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने काशीपुर व बाजपुर सर्किल के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की।

काशीपुर संवाददाता। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने काशीपुर व बाजपुर सर्किल के पुलिस अफसरों के साथ के साथ अपराध की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों को लेकर दिशा निर्देश दिए। कहा कि भविष्य में हर थाने में साइबर कमांडो तैनात किए जाएंगे। गुरुवार को मुरादाबाद रोड स्थित एएसपी कार्यालय में हुई बैठक में आईजी ने महिला अपराध, साइबर सेल समेत जघन्य अपराधों व ड्रग्स को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हम निरंतर देख रहे हैं कि बच्चों, पुरुष व महिलाओं की गुमशुदगी की शिकायतें ज़्यादा आने लगी है। जो मानव तस्करी की संभावनाओं को दर्शाता है।
एएचटीओ टीम ऐसे मामलों पर निगरानी रखकर मॉनिटिंग कर गुमुशदाओं की तलाश करे। जिससे मानव तस्करी को रोका जा सके। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अभी तक हमें ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित कोई सूचना नहीं मिली है। मीडिया के साथ निरंतर समन्वय बनाने के निर्देश हर थाने को दिए गए हैं। अगर कोई घटना होती है, तो उसकी वास्तविक सूचना मीडिया के साथ शेयर की जाएगी। साइबर क्राइम को लेकर आईजी ने कहा कि साल भर में जो शिकायतें हमें प्राप्त हो रही है। उतना शायद फिजिकल क्राइम में रजिस्टर भी नहीं भर पाता है। इसे रोकने के लिए आईआईटी जैसे बड़े इंस्टीट्यूट में पुलिस के टेक्निकल कर्मचारी को छह माह की ट्रेनिंग कराकर साइबर कमांडो बनाए जा रहे हैं। जिन्हें हर थाने में तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण केस, जघन्य अपराध में केस अफसर की नियुक्ति की जाएगी। ताकि समय से उसका निवारण हो सके। बैठक में उन्होंने ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने पर जोर दिया। बैठक में एसएसपी मणिकांत मिश्र, एएसपी अभय सिंह, सीओ दीपक कुमार, बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी, कोतवाल अमर चन्द्र शर्मा, एसएसआई अनिल जोशी आदि। --- आईटीआई थाने में देखी व्यवस्थाएं काशीपुर में आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक के बाद आईटीआई थाने का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मालखाना, निर्माणधीन बिल्डिंग, थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं निर्माणाधीन बिल्डिंग की की जानकारी संस्था के कर्मचारियों से ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।