बाजपुर के जगन्नाथपुर में खनन वाहन ने मारी बस और बाइक को टक्कर,
गुरुवार की सुबह करीब 7ः30 बजे गांव जगन्नाथपुर में खनन से भरे डंपर चालक ने ओवरटेक करते समय एक बाइक सवार और फिर स्कूल बस को टक्कर मार दी। नाराज लोगों न

बाजपुर, संवादाता। गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे गांव जगन्नाथपुर में खनन से भरे डंपर चालक ने ओवरटेक कर एक बाइक सवार और फिर स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार छात्र-छात्राएं बाल-बाल बच गए। वहीं गुस्साए लोगों ने डंपर चालक को घेर लिया। हंगामे की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन तथा चालक को हिरासत में ले लिया। जगन्नाथपुर निवासी हाजी मोहम्मद रजा बाइक पर घर जा रहे थे कि ओवरटेक करता हुआ डंपर आया और बाइक को टक्कर मार दी। वह किसी तरह बच गए। इसके बाद डंपर ने गदरपुर स्थित एक कॉलेज की बस को भी टक्कर मार दी, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और बस में बैठे छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उन्होंने डंपर चालक को पकड़ लिया। हंगामे की सूचना पर पट्टी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाते हुए डंपर को चालक को कब्जे में ले लिया। लोगों ने कहा कि यहां हाईवे पर रोजाना तेज गति से खनन वाहन चलते हैं, जिनसे हादसे होते रहते हैं। कहा कि स्कूल टाइम में भी वाहन चलते हैं। लोगों ने वाहनों का रूट परिवर्तन करने की मांग भी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।