Kedarnath Yatra done through old walking route huge loss in disaster 2013 केदारनाथ यात्रा पुराने पैदल रूट से भी होगी, 2013 की आपदा में हुआ था भारी नुकसान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Yatra done through old walking route huge loss in disaster 2013

केदारनाथ यात्रा पुराने पैदल रूट से भी होगी, 2013 की आपदा में हुआ था भारी नुकसान

केदारनाथ पैदल रास्ता लंबा होने की वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लोनिवि के सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि केदारनाथ के पुराने रास्ते को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ यात्रा पुराने पैदल रूट से भी होगी, 2013 की आपदा में हुआ था भारी नुकसान

Chardham Yatra: केदारनाथ यात्रा 2025 में बरसात के बाद पुराने पैदल रास्ते से भी हो सकेगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। केदारनाथ रूट पर रामबाड़ा से गरुड़चट्टी के बीच पुराने रास्ते को ठीक करने का काम अंतिम चरण में है। लोनिवि ने इसी साल इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

दरअसल, 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान गौरीकुंड से केदारनाथ का पैदल रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। खासकर रामबाड़ा से गरुड़चट्टी के बीच रास्ता पूरी तरह बह गया था। इससे लोक निर्माण विभाग को नदी के दूसरी ओर नया पैदल रास्ता बनाना पड़ा। इस वजह से केदारनाथ की पैदल यात्रा 14 किमी से बढ़कर 16 किमी हो गई।

पैदल रास्ता लंबा होने की वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लोनिवि के सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि केदारनाथ के पुराने रास्ते को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। विभाग के अधिकारियों को इसी साल रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक के पैदल रास्ते को बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा रूट पर खाली बोतलें मत फेंके, वापस देने पर मिलेंगे 10 रुपये

उम्मीद है कि बरसात के बाद इस साल यात्री पुराने पैदल मार्ग से यात्रा कर पाएंगे। बताया कि रूट को ठीक करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बताया कि यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों को उम्दा सुविधाएं दी जाएंगी।

चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।