Police Seize 804 Grams of Illegal Charas and Arrest 3 Drug Traffickers तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPolice Seize 804 Grams of Illegal Charas and Arrest 3 Drug Traffickers

तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 804 ग्राम अवैध चरस के साथ 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने सिद्धबली बैरियर के पास एक कार की तलाशी ली, जिसमें सतेन्द्र सिंह, रोहित डोबरियाल और भाष्कर नेगी शामिल थे। भाष्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 30 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने एक कार से 804 ग्राम अवैध चरस बरामद कर 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम व सीआईयू की टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सिद्धबली बैरियर के पास एक कार को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीन व्यक्तियों सतेन्द्र सिंह रावत पुत्र शेर सिंह रावत, निवासी इसाई रोड़ निंबूचौड़, रोहित डोबरियाल पुत्र भोला दत्त डोबरियाल, निवासी मवाकोट और भाष्कर नेगी पुत्र भूपेन्द्र सिंह नेगी, निवासी निंबूचौड़ के कब्जे से 804 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। भाष्कर नेगी के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है, वहीं अन्य दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।