Poster Competition on Technology and Innovation Held at Kotdwar Government College पोस्टर प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने मारी बाजी, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPoster Competition on Technology and Innovation Held at Kotdwar Government College

पोस्टर प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने मारी बाजी

कोटद्वार स्थित राजकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने टेक्नोलोजी और इन्नोवेशन पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। नंदिनी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने प्रतियोगिता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 11 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टर प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने मारी बाजी

कोटद्वार स्थित राजकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से शुक्रवार को टेक्नोलोजी और इन्नोवेशन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आरंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डी एस नेगी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना है। इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होती हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती हैं। प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने प्रथम, प्रिया डोबरियाल ने द्वितीय तथा सुहानी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रेरणा रौथाण एवं आंचल सुन्द्रियाल को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति रानी, डॉ. ऋचा जैन एवं डॉ. प्रियंका अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान प्रतियोगिता संयोजक डॉ. अंशिका बंसल, डा. एस के गुप्ता, डा. प्रियंका अग्रवाल और डा. संदीप अग्रवाल सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।