mangal dal supportive money will increase and cheap loan announced by cm pushkar singh dhami CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, मंगल दलों की बढ़ेगी प्रोत्साहन राशि; सस्ते में लोन भी मिलेगा, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़mangal dal supportive money will increase and cheap loan announced by cm pushkar singh dhami

CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, मंगल दलों की बढ़ेगी प्रोत्साहन राशि; सस्ते में लोन भी मिलेगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में युवक और महिला मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही दलों को आत्मनिर्भर बनाने और लोन की सुविधा देने के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, मंगल दलों की बढ़ेगी प्रोत्साहन राशि; सस्ते में लोन भी मिलेगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में युवक और महिला मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही दलों को आत्मनिर्भर बनाने और लोन की सुविधा देने के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को मुख्य सेवक सदन में प्रदेश भर से आए युवक और महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महिला और युवक मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि चार हजार रूपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपए की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगल दलों को डिजिटल मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और राज्य स्तर पर एक पोर्टल बनाकर युवा और महिला मंगल दलों का नेटवर्क बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मंगल दलों द्वारा सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगल दल प्रदेश की सामाजिक चेतना को मजबूत करने, लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने, गांवों में सकारात्मक बदलाव लाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, पीएमजीएसवाई राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव एसएन पांडेय और निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्य मौजूद रहे।

आपदा के समय फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका: मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं युवक मंगल दलों की आपदा के समय ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ की भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मंगल दलों को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। मंगल दलों को स्वरोजगार के लए 50 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा मंगल दल स्वावलंबन योजना के तहत 5 करोड़, ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2 करोड़, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।