mourning son death he was found alive after 8 days whole story of kidnapping shock you बेटे की मौत का मना रहे थे मातम, 8 दिन बाद मिला जिंदा; हैरान करेगी किडनैपिंग की पूरी कहानी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़mourning son death he was found alive after 8 days whole story of kidnapping shock you

बेटे की मौत का मना रहे थे मातम, 8 दिन बाद मिला जिंदा; हैरान करेगी किडनैपिंग की पूरी कहानी

  • पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो एक के परत दर परत खुलती चली गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वार, लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
बेटे की मौत का मना रहे थे मातम, 8 दिन बाद मिला जिंदा; हैरान करेगी किडनैपिंग की पूरी कहानी

उत्तराखंड में एक अनोखा मामला सामने आया है। परिवार बेटे की मौत का मातम पिछले कई दिनों से मना रहा था, लेकिन अचानक ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 8 दिन बाद बेटे को जिंदा देखकर हर कोई दंग रह गया।

यह पूरा हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। पुलिस जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो परिनजों ने उसकी आकस्मिक मौत मान ली।

आदमी के रहस्मय परिस्थितयों में गायब होने के बाद उसके ससुर ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट हरिद्वार की कोतवाली में दर्ज कराई थी। बेटे की मौत की खबर से मानों परिवार में दुखों का पहाड़ टूट हो गया।

पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो एक के परत दर परत खुलती चली गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया।

मोबाइल फोन को सर्विलांस में लगाने से लेकर पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया गया। आखिरकार पुलिस को मिली एक टिप की बदौलत गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस ने खोज ही निकाला। पुलिस जांच में आदमी ने जो खुलासे किए उसको जानकर पुलिस भी दंग रह गई।

पुलिस की हिरासत में पहुंचे आदमी ने बताया कि वह बुरी तरह से कर्ज में डूब गया था। लोग पैसे वापस लेने के लिए उसपर काफी दबाव बना रहे थे, इसलिए वह परिजनों को बिना बताए घर छोड़कर भाग गया था।

किडनैपिंग की खुद ही रची साजिश

गुमशुदा आदमी ने पुलिस को बताया कि कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसने अपनी खुद की किडनैपिंग की खौफनाक साजिश रची थी। किडनैपिं की इस झूठी साजिश में वह काफी हद तक सफल भी हो रहा था। लेकिन, पुलिस की सतर्कता की वजह से उसकी झूठी कहानी का पर्दाफाश हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।