बागवानी व पशुधन प्रबंधन पर प्रशिक्षण
मुक्तेश्वर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान में 22 से 24 मार्च तक बागवानी फसलों और पशुपालन प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें 40 कृषकों ने...

मुक्तेश्वर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान, मुक्तेश्वर में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत बागवानी फसलों और पशुपालन प्रबंधन की उन्नत उत्पादन तकनीक पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 22 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित किया गया, जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को लेकर किसानों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कुल 40 कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक वाईएस मलिक, सीआईटीएच के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. अरुण किशोर, डॉ. शेर सिंह, डॉ. सिद्धार्थ गौतम, डॉ. नितीश सिंह और डॉ. मधुसूदन रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।