Fire Continues to Rage in Thuwa Hill Uttarakhand for Fifth Day Causing Environmental Damage इंटर कॉलेज के पास पहुंची थुवा की पहाड़ी की आग, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsFire Continues to Rage in Thuwa Hill Uttarakhand for Fifth Day Causing Environmental Damage

इंटर कॉलेज के पास पहुंची थुवा की पहाड़ी की आग

गरमपानी, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे थुवा की पहाड़ी में लगी आग पांचवें दिन भी नहीं बुझी। आग से वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है और धुआं आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है। वन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 30 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
इंटर कॉलेज के पास पहुंची थुवा की पहाड़ी की आग

गरमपानी, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित थुवा की पहाड़ी में लगी आग पांचवें दिन बुधवार को भी नहीं बुझ पाई। लगातार लगी आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही पहाड़ी का धुआं आसपास के क्षेत्र में फैलने से चारों ओर धुंध नजर आ रही हैं।

पहाड़ी की खड़ी चटटानों के पास आग पहुंचने से दिन में चलने वाली तेज हवाओं के साथ आग की लपटों से जंगल जल रहा है। बुधवार दोपहर आग बढ़ती लपटों के साथ राइंका खैरना के करीब पहुंच गई। वन विभाग की टीम विद्यालय स्कूल पहुंची। कर्मचारी दो-तीन दिनों से पहाड़ी पर फैली आग बुझाने में लगे हैं। वहीं, वन विभाग की वन बीट अधिकारी मनीषा भंडारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त लोगों को लगाया गया है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।