बारिश में आवासीय मकान के ऊपर पेड़ गिरा
गरमपानी के बेतालघाट ब्लॉक में दो दिन की बारिश के कारण चनी राम के मकान पर एक सूखा पेड़ गिर गया, जिससे मकान को आंशिक नुकसान हुआ। पटवारी रवि चंद्र पांडे ने मौके पर जाकर जांच की और रिपोर्ट तहसील भेजी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 1 March 2025 07:36 PM

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के जजुला में दो दिन की बारिश से बीते शुक्रवार को ग्रामीण चनी राम के आवासीय मकान के ऊपर चीड़ का सूखा पेड़ गिर गया। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार को पट्टी पटवारी रवि चंद्र पांडे ने मौका मुआयना किया। बताया कि मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है। जिसकी जांच रिपोर्ट श्री कैंचीधाम तहसील भेजी गई हैं। इधर, रामगढ़ ब्लॉक के चोपड़ा निवासी मोहन राम की भी आवासीय भवन से लगी दीवार बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।