खैरना में लोगों को दी योजनाओं की जानकारी
गरमपानी के खैरना में महिला सभागार में शुक्रवार को बीडीओ और ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इसमें 10 से अधिक विभागों ने योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों...

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के खैरना स्थित महिला सभागार में शुक्रवार को बीडीओ और ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी लतिका जोशी मौजूद रहीं। 10 से अधिक विभागों ने अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। खैरना, गरमपानी, डोबा, बारगल, कफुल्टा, छड़ा, लोहली, चमड़िया, धनियाकोट, मल्लाकोट, तल्लाकोट, बादरकोट, मझेड़ा, नौणा आदि ग्राम सभाओं के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में पानी, कृषि, सिंचाई नहर, बंदर, बिजली आदि की समस्याओं का समाधान किया गया। यहां दलीप बोहरा, खीम सिंह, लाभांशु पिनारी, मोहन जलाल, ललित जोशी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।