‘बेतालघाट के बेताल डॉक्यूमेंट्री बताएगी नकुवा बूबू की लोकगाथा
बेतालघाट की रहस्यमयी लोकगाथा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'बेतालघाट के बेताल' 13 अप्रैल को नकुवा बूबू के प्रांगण में प्रदर्शित की जाएगी। निर्माता सुरेंद्र हाल्सी ने क्षेत्र का गहन अध्ययन कर डॉक्यूमेंट्री...

बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट नाम और बेताल यानी नकुवा बूबू की रहस्यमयी लोकगाथा को अब लोग डॉक्यूमेंट्री के जरिए जान सकेंगे। धुरी फाउंडेशन की ओर ‘बेतालघाट के बेताल डॉक्यूमेंट्री फिल्म को 13 अप्रैल को नकुवा बूबू के प्रांगण में प्रदर्शित किया जाएगा।
डॉक्यूमेंट्री के निर्माता सुरेंद्र हाल्सी ने बताया कि क्षेत्र में बेताल की गाथा सदियों से जनमानस में प्रचलित है। जब उन्हें बेताल से देवता बनने की इस रहस्यमयी कथा की सच्चाई का पता चला, तभी उन्होंने इसे संकलित कर डॉक्यूमेंट्री के रूप में प्रस्तुत करने का संकल्प लिया। यह कथा न केवल बेतालघाट बल्कि संपूर्ण कोश्या घाटी से जुड़ी हुई है, जो अल्मोड़ा के कोसी से लेकर रामनगर तक फैली है। इस कारण इस डॉक्यूमेंट्री के निर्माण से पहले पूरे क्षेत्र का गहन अध्ययन किया गया, ताकि इसके ऐतिहासिक तथ्यों को प्रामाणिक रूप से प्रस्तुत किया जा सके।
डॉक्यूमेंट्री का लेखन वरिष्ठ लेखक चारू तिवारी ने किया है। डायरेक्शन की जिम्मेदारी मनोज चंदोला ने संभाली है। इसमें 15 से अधिक स्थानीय बाल कलाकारों ने अभिनय किया है, जो इस कथा को जीवंत बनाते हैं। लगभग 15 दिनों तक बेतालघाट क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में इस डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग की गई। सुरेंद्र हाल्सी का मानना है कि इस डॉक्यूमेंट्री के निर्माण से बेतालघाट क्षेत्र और नकुवा बूबू की महिमा को लोग बेहतर ढंग से समझ पाएंगे। साथ ही, इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। विमोचन समारोह 13 अप्रैल को नकुवा बूबू के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय जनता, इतिहासकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।