Nainital 40 Crore Budget Approved for Beautification of Kainchi Dham under Manshkhanda Scheme कैंची धाम में विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital 40 Crore Budget Approved for Beautification of Kainchi Dham under Manshkhanda Scheme

कैंची धाम में विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार

नैनीताल, संवाददाता। मानसखंड योजना के तहत कैंची धाम के सौंदर्यीकरण का कार्य अब 40 करोड़ रुपये से होगा। पूर्व में ये बजट 28 करोड़ रूपये था। इस बजट से

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 23 March 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
कैंची धाम में विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार

नैनीताल, संवाददाता। मानसखंड योजना के तहत कैंची धाम के सौंदर्यीकरण का कार्य अब 40 करोड़ रुपये से होगा। पूर्व में ये बजट 28 करोड़ रुपये था। इस बजट से हेलीपैड, वाहन पार्किंग, ध्यान केंद्र और पैदल पुल आदि का निर्माण किया जाना है। कैंची धाम के सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व में शासन स्तर से 28 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन पार्किंग, हेलीपैड, ध्यान केंद्र, पैदल पुल आदि के निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए लागत अधिक आ रही है। लोनिवि नैनीताल के प्रांतीय खंड की ओर से 12 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जल्द शासन को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धाम में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से जाम की समस्या बनी रहती है। इसके लिए धाम में पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा। इसमें करीब 700 वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग के ऊपर हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए ध्यान केंद्र बनाया जाएगा। मंदिर के बाहर एक पैदल पुल का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी। ईई रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि मानसखंड योजना के तहत कैंची धाम में सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए करीब 12 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।