Nainital University to Allocate Housing for Faculty and Staff Soon कुमाऊं विवि में आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital University to Allocate Housing for Faculty and Staff Soon

कुमाऊं विवि में आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू

आवास आवंटन कुविवि में आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू, प्राध्यापक-कर्मचारियों को मिलेगा लाभ कुविवि में आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू, प्राध्यापक-कर्मचारिय

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 26 May 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं विवि में आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि से जुड़े प्राध्यापकों और कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से विश्वविद्यालय में आवास की मांग कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को अब जल्द ही आवास आवंटित किए जाएंगे। विवि प्रशासन ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है और दर्जनों खाली पड़े आवासों को जल्द ही संबंधित कार्मिकों को आवंटित करने की तैयारी कर ली गई है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत विवि प्रशासन ने विभिन्न श्रेणियों में रिक्त पड़े आवासों के लिए प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इच्छुक आवेदकों को निर्धारित समयावधि में अपने आवेदन प्रस्तुत करने होंगे, जिसके बाद आवास आवंटन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में दर्जन भर से अधिक आवास रिक्त हैं। ये आवास योग्य और पात्र आवेदकों को उनके पद और वरिष्ठता के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। कई आवासों की स्थिति खराब होने के कारण उनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इसके अलावा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए आवासों के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।