सुलेख और अंताक्षरी में अव्वल रहे बच्चे
गरमपानी। राप्रावि खैरना में बुधवार को विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच सुलेख और अंताक्षरी प्रतियोगिता व लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता आय

गरमपानी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना में बुधवार को विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच सुलेख और अंताक्षरी और लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर की नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलगोर और राउमावि धारी खैरनी पहले स्थान पर रहे। हिंदी सुलेख में राप्रावि खैरना के सत्य प्रकाश, राप्रावि मझेड़ा की कविता व अंग्रेजी सुलेख में राप्रावि धारी की लतिका, राप्रावि धारी खैरनी की रिंकी अव्वल रही। यहां संकुल प्रभारी धर्मेंद्र पाल, हेमा तिवारी, शालिनी अग्रवाल, रश्मि साह, मोनू लोहमी, मंजू देवी, सुमिता साह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।